विंध्या अस्पताल संचालक ने समस्त पत्रकार एवं मीडिया बंधुओ का सच का साथ देने और झूठ का पर्दाफाश करने के लिये किया आभार व्यक्त

Pushpraj Singh Rewa live news

रीवा : ख़बर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहां पर दिनांक 12/12/2024 को एक लड़की ने निजी कारणों से आत्महत्या के लिए जहर खा लिया।एक व्यक्ति जब उसे अस्पताल लाया तब तक लड़की बेहोश और सीरियस हो चुकी थी।अस्पताल के समस्त स्टाफ और डॉक्टरों ने बिना यह सोचे कि पुलिस केस कि समस्याएं हो सकती है या बहुत सीरियस है नहीं बचा पाए तो आरोप लग सकते हैं या दवाइयों के पैसे कौन देगा इत्यादि किसी भी आशंका को छोड़कर बचाने कि पूरी ईमानदारी से कोशिश कि लेकिन रोगी नहीं बच सकी। इस केस मे जहां अस्पताल और मेडिकल स्टाफ को उनकी ईमानदार कोशिश के लिए प्रोत्साहन और धन्यवाद देना चाहिए, वहीं उल्टा कुछ लोग तमाम तरह के झूठे आरोप अस्पताल संचालक एवं उसके द्वारा किए गए उपचार की प्रक्रिया पर लगाने लगे और परिजनों को सस्ती राजनीति कि खातिर भड़काने लगे दिनांक14/12/2024 को इसी घटना के सिलसिले में विंध्या हॉस्पिटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा केस से संबंधित सारी सच्चाई जनता को पत्रकार बंधुओं के माध्यम से बताई गई और घटना के सारे सी. सी. टी. वी. फुटेज दिखाए गए सभी मीडिया बंधुओं ने सच्चाई को समझा और प्रमुखता से जनता के समक्ष प्रस्तुत किया।इसके लिए अस्पताल संचालक द्वारा समस्त पत्रकार एवं मीडिया बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया।

7k network
Recent Posts
error: Content is protected !!