रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही मैहर नगर पालिका सीएमओ को रिश्वत लेते लगे हाथों किया गिरफ्तार

Dr pushpraj Singh Rewa live news

9425846773

मैहर में पिछले 4 दिनों में लोकायुक्त पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इस बार शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने जैसे ही घूंस के रुपए सीएमओ को दिए, ताक में बैठी लोकायुक्त पुलिस ने सीएमओ को पकड़ लिया।

 

मां शारदा की नगरी मैहर का नाम भ्रष्ट अधिकारियों के चलते बदनाम हो रहा है. तीन दिन के अंदर लोकायुक्त रीवा की टीम ने तीसरी बार मैहर जिले में दस्तक दी और नगर पालिका के सीएमओ लालजी ताम्रकार को रिश्वत की रकम के साथ दबोच लिया. लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही उस वक्त की जब सीएमओ लालजी ताम्रकार रिश्वत के 20 हजार रुपये लेकर अपने आवास में धूप सेंक रहे थे. रंगे हाथ पकड़े गए सीएमओ को लेकर टीम इसके बाद नगर पालिका कार्यालय पहुंची जहां पर जांच पड़ताल की गई और फिर रेस्ट हाउस ले जाकर पूरी कार्यवाही की गई।

 

क्या है मामला?

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा लोकायुक्त की टीम निरीक्षक जियाउलहक के नेतृत्व में सुबह-सुबह सीएमओ निवास मैहर पहुंची. जहां पर लालजी ताम्रकार ठेकेदार शिवेंद्र सिंह से 20 हजार रूपये लेकर बैठे थे, इससे पहले कि वह रिश्वत की रकम तिजोरी पर रखने पहुंचते, तभी लोकायुक्त टीम वहां पहुंच गई और पड़कर नगर पालिका कार्यालय ले गई।

 

लोकायुक्त टीम के मुताबिक सीएमओ के द्वारा ठेकेदार शिवेंद्र सिंह से लोहे और सरिया के एक साल से बकाया बिलों के भुगतान करने के एवज में 30 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी जा रही थी.

 

पहली किस्त के तौर पर 10 हजार रुपये सीएमओ ने ले लिए थे. इसी बात से नाराज होकर ठेकेदार ने पिछले दिनों शिकायत की थी. शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और उसमें सीएमओ लालजी ताम्रकार फंस गए।

 

मैहर जिले में हड़कंप

 

रीवा लोकायुक्त की टीम लगातार मैहर जिले में नजर बनाए हुए है. यहां तीन दिन के अंदर तीसरी कार्रवाई करते हुए सीएमओ को दबोचा. इससे पहले एक आर आई और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को भी रिश्वत के साथ टीम पड़ चुकी है. लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों के बाद मैहर के भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या मां शारदा की नगरी मैहर में सबसे भ्रष्टाचारियों की पोस्टिंग की गई है।

 

निर्माण ठेकेदार ने की शिकायत

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवेंद्र सिंह परिहार निवासी उचेहरा निर्माण सामग्री सप्लाई का काम करता है. इसी सामग्री की सप्लाई एक साल पहले उसने नगर पालिका मैहर को की थी. जिसके बिलों का भुगतान करने के लिए सीएमओ के द्वारा 10% कमीशन की मांग की जा रही थी. इसी के चलते वह परेशान था और अपनी शिकायत लेकर लोकायुक्त के प्रभारी एसपी प्रवीण सिंह के पास पहुंच गया. जिन्होंने शिकायत का सत्यापन करने के बाद टीम भेज कर ट्रैप की कार्रवाई कर दी. सीएमओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर अब मामले की जांच की जा रही है।

7k network
Recent Posts
error: Content is protected !!