Rewalivenews Pushpraj Singh 25.072024
सतना । शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कारः घर से भगाकर ले गया खंडवा, फिर वापस घर लाकर की दरिंदगी, 10 हजार का इनामी घोषित
जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को बहला फुसला कर घर से भगाने और फिर उसे अपने साथ अपने घर ले जा कर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रदीप उर्फ भोलू तिवारी पिता वेदनारायण तिवारी निवासी (24) निवासी ग्राम डिलौरा थाना सिंहपुर जिला सतना को गिरफ्तार किया है।
सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि आरोपी से उसकी जान पहचान 3 साल पहले से थी। दोनों आपस मे बातें करते थे। इस बीच आरोपी ने उससे कहा कि वह उससे शादी करेगा।
गत 8 जुलाई को आरोपी ने युवती से घर से भाग कर कहीं और चलने और शादी कर के साथ रहने की बात की जिसके बाद 9 जुलाई को युवती घर से निकल कर सतना रेलवे स्टेशन आ गई। वह यहां से ट्रेन में बैठ कर खंडवा पहुंची तो उसने आरोपी को वापस बुलाते हुए साथ चलने को कहा। युवती खंडवा से 10 जुलाई की शाम कटनी पहुंची जहां आरोपी भी उसे मिला।कटनी से दोनों साथ मे सतना वापस लौटे। स्टेशन पर आरोपी का बड़ा भाई संदीप उन्हें लेने आया। वे युवती को अपने घर ले गए जहां रात में आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने युवती से न केवल शादी से इंकार कर दिया बल्कि उससे बातचीत भी बंद कर दी लिहाजा पीड़िता थाना पहुंची और उसने शिकायत दर्ज कराई।