Pushpraj Singh
सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में एक युवक की मौत को लेकर गुरुवार की दोपहर हंगामा खड़ा हो गया। हालात ऐसे हुए कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़हा निवासी राजा भइया कोरी की गुरुवार की दोपहर सतना जिला अस्पताल में मौत हो गई।
परिजनों ने उसका शव ओपीडी में रख कर शोर गुल शुरू कर दिया लिहाजा तमाम लोगों की भीड़ लग गई और अस्पताल का कामकाज प्रभावित हो गया। इस बीच खबर मिलने पर सिटी कोतवाली टीआई शंखधर द्विवेदी और कोलगवां कोतवाल सुदीप सोनी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली तो NSUI नेता आनंद पांडेय और मृतक के अन्य परिजनों ने अस्पताल में इलाज में हीलाहवाली और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इस बीच सपा नेता राजेश दुबे भी वहां पहुंच गए।
मौके पर आरएमओ डॉ. शरद दुबे भी पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बताया कि जब राजा भइया को यहां लाया गया था तभी उसकी सांसे थम चुकी थीं। पुलिस चाहे तो अस्पताल के CCTV फुटेज भी चेक कर सकती है।
काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस की समझाईश
मौके पर आरएमओ डॉ. शरद दुबे भी पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बताया कि जब राजा भइया को यहां लाया गया था तभी उसकी सांसे थम चुकी थीं। पुलिस चाहे तो अस्पताल के CCTV फुटेज भी चेक कर सकती है। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस की समझाईश पर परिजन माने और फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।
बताया जाता है कि राजा भइया को कल दांत में दर्द की शिकायत हुई थी। उसने गांव में ही किसी झोला छाप के बताने पर दवा लेकर खाई थी जिसके बाद उसके पेट और सीने में दर्द शुरू हो गया। परिजन गुरुवार की सुबह उसे जिला अस्पताल ले आए लेकिन यहां मिले किसी दलाल के चक्कर मे पड़ कर वे उसे सर्किट हाउस के आगे डायवर्सन रोड पर स्थित निजी अस्पताल ले गए।
वहां उसका इलाज शुरू हुआ और अस्पताल वालों ने परिजनों से पैसे भी जमा करा लिए लेकिन बाद में हाथ खड़े कर लिए। लगभग साढ़े 11 बजे परिजन उसे लेकर वापस जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि पुलिस ने आश्वस्त किया है कि वह मरीज को सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल ले जाने वाले दलाल का पता लगा कर कार्रवाई करेगी।