Dr Pushpraj singh
जबलपुर-कटनी रेलखंड में स्लीमनाबाद से डुंडी स्टेशन के बीच इमलिया फाटक के पास रेल ट्रेक पर पानी भरने से रेल यातायात बुधवार को कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया था।
रेल ट्रैक पर पानी भरने से ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंसकने की आशंका के मद्देनजर जबलपुर से कटनी और कटनी से जबलपुर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। करीब दो सौ मीटर के रेलवे ट्रैक में पानी भरा हुआ था। रेलवे के ट्रैकमैनों ने ट्रेन के आगे पैदल पायलटिंग करते हुए ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।
ट्रैक में पानी भरने और ट्रेन के आगे पैदल पायलटिंग करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। जिसमें ट्रैकमैन ट्रेन के आगे पैदल पायलटिंग करते नजर आ रहे हैं। ट्रैक में पानी भरने से करीब एक घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। ट्रैक से पानी की निकासी होने के बाद रेल यातायात सामान्य हुआ।