रीवा में चोरी के संदेह में 14 वर्षीय किशोर पीठ पीठ कर किया घायल इलाज के दौरान हुई मौत से गुस्सा है परिजनों ने किया चक्का जाम।
जवा में किशोर की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक चोरी के संदेह में दो दिन पहले 14 साल के किशोर के साथ जमकर मारपीट की गई थी। पूरी घटना जवा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजवार की है। घटना में राजू बसोर को गंभीर चोट आई थी। जिसे इलाज के लिए मंगलवार को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मृतक के परिजनों का कहना है कि दो महीने पहले परिवार के बुधनी बंसल के यहां चोरी हुई थी। शक के आधार पर मंगलवार को किशोर के साथ मारपीट की गई। जिसमें किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया
पिता ने पुलिस से की थी शिकायत
किशोर के साथ राजू बसोर, राजेंद्र बसोर, शनि और राजा को भी चोटें आईं। मृतक के पिता राजेंद्र बसोर ने नरेश बंसल, शिव प्रसाद बंसल, अर्जुन, भीम समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जवा थाने में शिकायत की है। राजेंद्र बसोर का कहना है कि मेरे बेटे पर धारदार हथियार और लाठी डंडों से हमला किया गया था। जिसको लेकर हमने जवा-चाकघाट मार्ग पर चक्काजाम किया है। मामले में हम आरोपियों पर जल्द कार्रवाई चाहते हैं।
आक्रोशित परिजन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से सड़क पर बैठ हैं
एक ही परिवार के दो पक्षों पर चोरी का संदेह
एसडीओपी आरडी धुर्वे के मुताबिक एक ही परिवार के दो पक्षों में चोरी के संदेह को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट के बाद दोनों पक्षों की तरफ से काउंटर एफआईआर दर्ज करवाई गई। एक किशोर बुरी तरह से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। इसी मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम किया है। समझाइश देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।